होली के अवसर पर अश्लील व फूहड़ गीत न बजने पाएं :- सीएम योगी।
- त्यौहारों के मद्देनज़र कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने ली समीक्षा बैठक।
- आस्था का सम्मान किया जाए और अराजकता रुप जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि होली में अश्लील और फूहड़ गीत भी न बजने पाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आस्था का सम्मान किया जाए तथा अराजकता पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली, चैत्र नवरात्र, रामनवमी, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज़ आदि पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा/जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे। होली में अश्लील/फूहड़ गीत न बजे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई घटना छोटी नहीं, सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचें। उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्व-त्योहारों पर अफवाह से सावधान रहें. प्रशासनिक अधिकारी धर्मगुरुओं, प्रबुद्धजन से संवाद करें।
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि शोभायात्रा/जुलूस के रूट पर विशेष साफ-सफाई हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और फुट पेट्रोलिंग बढ़ाये जाय। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दिनों में पर्व-त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी गणों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे।
होली के मौके पर कतिपय शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें.