उत्तराखंड आयुष मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. के सी चंदोला का डीपीएस में हुआ भव्य स्वागत।


रुद्रपुर। उत्तराखंड आयुष मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. किशोर चंदोला क़ो सोपी गई है। उत्तराखंड के 99.3 प्रतिशत मेडिकल कॉलेजों ने एकमत होकर डॉ. चंदोला के पक्ष में मतदान किया..

जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष पद पर चयन हुआ.. इस क्रम में आज उनके सम्मान में DPS कॉलेज परिसर में एक भव्य कार्यक्रम और गोष्ठी का आयोजन किया गया… जिसमें प्रदेशभर के आयुष चिकित्सक, समाजसेवी और शिक्षा जगत की प्रमुख हस्तियाँ शामिल हुईं तथा उन्हें बुके देकर शुभकामनायें दी। जिस पर चंदोला ने सभी का आभार व्यक्त किया।उत्तराखंड आयुष मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने के बाद डॉ. किशोर (के.सी.) चंदोला ने DPS स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के लिए आयोजकों और उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन होम्योपैथिक और आयुष चिकित्सा की प्रासंगिकता को उजागर करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ. चंदोला ने आश्वस्त किया कि उनकी अध्यक्षता में आयुष मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन छात्रों और चिकित्सकों के हितों के साथ-साथ होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार के लिए भी निरंतर प्रयासरत रहेगा। DPS कॉलेज में आयोजित यह कार्यक्रम केवल सम्मान का अवसर नहीं था, बल्कि एक नए दौर की शुरुआत का प्रतीक था। डॉ. किशोर चंदोला का अध्यक्ष बनना यह संकेत देता है कि उत्तराखंड में आयुष चिकित्सा को नई दिशा और गति मिलने वाली है।
