रामनगर में प्रतिबंध कफ सिरप को लेकर ड्रग्स विभाग ने की मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई।


प्रतीकात्मक फोटो….
रामनगर। आपको बता दें कि सरकार द्वारा कुछ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाया है जिसको लेकर मंगलवार को ड्रग्स विभाग, स्वास्थ्य विभाग पुलिस एवं प्रशासन ने संयुक्त रूप से रामनगर एवं आसपास के इलाकों में मेडिकल स्टोरों पर अचानक छापा मार कार्रवाई की अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत आज यह अभियान रामनगर में चलाया गया है उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कुछ मेडिकल स्टोर पर अनिमित्ताए मिली है जिसको लेकर मेडिकल स्वामियों पर कार्रवाई की गई है साथ ही कुछ मेडिकल स्टोर पर प्रपत्र अधूरे पाए गए थे जिसको लेकर संबंधित मेडिकल स्वामी को प्रपत्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप को लेकर मेडिकल स्टोर स्वामियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही प्रतिबंधित कफ सिरप एवं दवा न बेचने की कड़ी चेतावनी दी गई है उन्होंने कहा कि यदि कोई भी मेडिकल स्वामी विभाग के नियमों की अनदेखी करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व मोहल्ला खताडी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की थी जिसके तहत एक क्लीनिक में मौजूद दावों का निरीक्षण करते हुए कुछ दावों के मौके पर सैंपल लेने की कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी तो वही मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस क्लिनिक को बंद करने की कार्रवाई की उन्होंने बताया कि विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
