दुर्गा पूजा महोत्सव में पहुँचकर कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष गाबा ने लिया आशीर्वाद।
रुद्रपुर। कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने विगत रात आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी एवं मुखर्जी नगर में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपनी भागीदारी निभाई। साथ ही गाबा ने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
आयोजकों ने हिमांशु गावा को अंग वस्त्र ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह अन्य अतिथियों को भी आयोजकों ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि धार्मिक पर्व हमें ईश्वरी शक्ति का एहसास कराते हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और आपसी सदभाव बढ़ता है, पर्वों को मिल जुलकर मनाना चाहिए। श्री गावा ने कहा कि तराई कौमी एकता का गुलदस्ता है यहां पर सभी पर्वांें को मिलजुलकर प्रेम और सदभाव के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज द्वारा हर वर्ष दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं इससे न सिर्फ लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है बल्कि ऐसे आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है।
इस अवसर पर कांग्रेस असंगठित कामगर के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने भी उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया और दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन की सराहना की। इस अवसर पर विकास विश्वास, अशोक मण्डल, विधाान सरकार, जयराम मदक, संजय आईस, श्याम मण्डल, प्रीति साना, पुरूषोत्तम अरोरा, सुनील जंडवानी, मोहन खेड़ा, नव कुमार साना आदि उपस्थित थे।