डिलीवरी के दौरान फर्जी अस्पताल में मां ओर बच्चे की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

रुड़की। रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में स्थित एक फर्जी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही डिलीवरी के दौरान एक मां और उसके बच्चे पर भारी पड़ गई है। इस फर्जी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान किरण नाम की महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया है और फर्जी अस्पताल की संचालक पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

बता दे की अल्मोड़ा निवासी पंकज रायपुर में अपने परिवार के साथ एक किराए के मकान में रहते है और पास की ही एक कंपनी में काम करते है। बुधवार को उनकी गर्भवती पत्नी किरण को कमर में हल्का सा दर्द हुआ था। जिसके बाद पंकज के द्वारा अपनी पत्नी किरण को गांव में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर अस्पताल की संचालक के द्वारा पंकज से कहा गया कि तुम्हारी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है और डिलीवरी यहीं पर हो जाएगी। जिसके बाद पंकज को पता चला की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई है। इसके साथ ही उनके नवजात बच्चे की भी मौत हो चुकी है। जिसके बाद मौके पर हंगामा किया गया है। पंकज का आरोप है कि निजी अस्पताल की संचालक अस्पताल को बंद कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराया है और किरण और उसके बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद से ही पंकज के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पंकज ने बातचीत में फर्जी अस्पताल की संचालक पर पत्नी और बच्चे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर से एक माँ और उसके बच्चे पर भारी पड़ गई है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में इस तरह के फर्जी अस्पताल चल रहे है। इसके साथ ही फर्जी अस्पतालों में लापरवाही के कारण लोगो की जान जाने की घटना भी आम सी हो गई है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मात्र खाना पूर्ति करती हुई नजर आती है। लेकिन घटना से पहले इस तरह के अस्पतालों पर कार्यवाही नहीं की जाती है।
