कई बसंत बीतने के बाद भी नही सुधरे बसन्त गार्डन कालोनी के दिन, अब होगी कार्यवाही??
- डीएम के निर्देश पर अवैध कॉलोनियों कार्यवाही हुई तेज,
- बसन्त गार्डन में वर्ग-4 की जमीन, सरकारी गूल, सरकारी चकरोड कब्जाने का आरोप।
- कालोनी में बिना नक्शा पास कराए राइस मिलर्स द्वारा करवाए जा रहे मकान के कार्य जेई ने रूकवाया।
किच्छा। किच्छा विधानसभा अन्तर्गत एक ऐसी कालोनी का मामला सामने आया जिसमे कालोनी स्वामी ने मकानों को बनवाने के दौरान वर्ग चार की जमीन, सरकारी गूल, चक मार्ग आदि पर ही कब्जा जमा लिया। सूत्रों की माने तो इतना ही नही उक्त कालोनी का नक्शा भी पूरी तरह से निरस्त हो चुका है। उसके बावजूद इस कालोनी में धड़ल्ले से राइस मिलर्स स्वामी बड़े बड़े आलीशान मकान बनवा रहे है। हम बात कर रहे है किच्छा विधानसभा अंतर्गत किशनपुर में लगने वाली कालोनी बसन्त गार्डन की।
नाम सिर्फ ही बसन्त है मगर कई बसन्त बीत जाने के बाद भी बसन्त गार्डन गुलजार नही हो सका, लेकिन अब कार्यवाही होनी लगभग तय है। इस कालोनी पर तो वही कहावत चरितार्थ हो रही है कि “नाम बड़े और दर्शन छोटे….”?
विदित हों कि ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी उदयराज ने चार्ज लेने के बाद अधिकारियों से मीटिंग के दौरान सख्त निर्देश दिए थे कि जो भी गलत तरीक़े से कब्जा जमा रखा है चाहे वह कोई भी क्यों न हो उससे तुरंत सरकारी भूमि, गूल, चक रोड़ आदि को मुक्त करवाया जाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में गत दिवस उक्त कलोनी में किच्छा उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार गिरीश चन्द्र जोशी, प्राधिकरण के जेई समेत राजस्व पटवारियों की टीम मौके पर पहुंची थी। जहां टीम ने मौके पर जाकर मुआयना किया था जहाँ पता चला कि इस कालोनी में वर्ग 4 की जमीन, सरकारी चक मार्ग व सरकारी गूल को चिन्हित किया गया है।
बाईट – कौस्तुभ मिश्रा – उपजिलाधिकारी, किच्छा
उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि उक्त कालोनी में सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा किया गया उसके लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई ज रही है। इसके साथ ही मौके पर पहुँची प्राधिकरण की टीम ने मौके पर निर्माण हो रहे मकान को तत्काल रोकने के निर्देश दिए तथा उक्त निर्माण को पूरी तरह से अवैध निर्माण बताया।
उक्त मकान एक राइस मिल स्वामी के बताया गए। बहरहाल निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। वही सूत्रों की माने तो उक्त कालोनी का लेय आउट पास नही करवाया गया है तथा इस कालोनी में धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा है।
क्रमशः………….