दस वर्ष बीतने के बाद भी खस्ताहाल मार्ग की नही ले रहा कोई सूध!
केबिनेट मंत्री, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत सभी से स्थानीय लोग लगा चुके है मार्ग निर्माण की गुहार।
“चिराग तले अंधेरा होना” कुछ यह कहावत बिल्कुल चरितार्थ होती नजर आ रही।
संवाददाता, गौतम सरकार।
पीटीसी – संवाददाता गौतम सरकार
दिनेशपुर। “चिराग तले अंधेरा होना” कुछ यह कहावत बिल्कुल चरितार्थ होती नजर आ रही वो भी कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की विधानसभा में। जी हां हम बात कर रहे है कैबिनेट मंत्री अरविंद पड़े के ग्रह क्षेत्र की जहाँ आज भी कुछ जगहें ऐसी है जहाँ विकास के नाम पर उपरोक्त मुहावरा बिल्कुल सटीक बैठता है।
बताते चले कि गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड नंबर 9 का मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल है प्रतिदिन इसी मार्ग से हजारों लोग आना जाना रहता है , इसी रोड से कई गांव लिंग मार्ग से जुड़ा हुआ है कई बरस बीतने को हो गए मगर अभी तक कोई सुध लेने वाला नहीं है।
बाईट – स्थानीय निवासी
स्थानीय आम जनता ने कई बार कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, नगर पंचायत के चेयरमैन से इसी रोड को लेकर अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है केवल वादा ही वादा करते रहते हैं अगले महीने बन जाएगा परंतु 10 वर्ष होने वाले गए मगर अभी तक कोई सुध लेने वाला है।
जब स्थानीय आम जनता उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे से इसी रोड बनाने के लिए निवेदन किया तो उनका कहना है कि अतिशीघ्र हम बनवा देंगे परंतु 6 महीने होने जा रहे ना रोड बनाना कुछ हुआ इस तरह आम जनता में काफी आक्रोश है उनका कहना कि यदि चुनाव से पहले रोड नहीं बना तो हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे और भाजपा का विरोध करेंगे l यहाँ तक लोगो लोगों का कहना केवल घोषणा एक कोरी घोषणा हो रही है, चुनाव से पहले रोड नहीं बनता तो हम लोग वोट नहीं करेंगे l
बाईट – अधिशासी अधिकारी
स्थानीय जनता वहीं इसी मुद्दे को लेकर जब नगर परिषद के अधिशासी अधिकारी से वार्ता के दौरान बताया कि हमने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया जैसे ही बजट आएगा हम काम शुरू करेंगे।