शराब के नशे में तीसरी मंजिल से गिरने से पूर्व सैनिक की मौत.


बागेश्वर। _ बागेश्वर में मंडलसेरा जीत नगर निवासी 42 वर्षीय पूर्व आईटीबीपी हवलदार प्रकाश राम की तीसरे मंजिल से गिरने ने मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह पोस्ट ऑफिस के समीप किरन शाह गंगोला के मकान में किराए में रहता था। गिरने के वक्त प्रकाश राम नशे में बताए जा रहे है प्रकाश राम अचानक सिर के बल छत से सड़क में गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कोतवाल अनिल उपाध्याय भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया है। कोतवाल ने कहा की उनके द्वारा इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।


