धान तोल बन्द होने पर किसानों ने किच्छा नवीन मंडी में दिया धरना।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरीश पनेरू ने किसानों के साथ किया प्रदर्शन, धान तुलवाई शुरू होने के बाद किसान हुए शांत।
किच्छा। किच्छा स्थित नवीन मंडी में किसानों में धान तोल बन्द किये जाने से गुस्साए किसानों ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरीश पनेरू के साथ धरना शुरू कर दिया। साथ ही तत्काल धान की तुलवाई शुरू करवाने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी को अवगत कराया। हालांकि बाद में मामला बढ़ता देख तुलवाई शुरू की गई तब धरना समाप्त हुआ।
मंगलवार को किच्छा नवीन मंडी में किसानों के धान की तुलाई बन्द होने की सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरु मौके पर पहुंच गए और किसान मंडी स्थल में किसानों की धान की तोल बंद किए जाने से आक्रोशित होकर किसानों के साथ मंडी में धरना देते हुए धान की तोल शुरु करवानी की मांग की तथा स्थिति से उप जिलाधिकारी किच्छा को अवगत कराया। सूचना मिलने पर मौके तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी द्वारा धान की तोल शुरू करवाने को कहा गया जिस पर धरना समाप्त करने की घोषणा की गई। साथ ही आश्वासन दिया गया कि दोबारा किसी भी तोल केंद्र प्रभारी धान की तौल वंद ना करें जब तक कि किसानों का पूरा धान तुल नहीं जाता। वही किसानों शिकायत थी कि प्रतिदिन 300 कुंटल धान तुल रहा है जबकि सारे कांटों का टारगेट सरकार द्वारा निर्धारित है लेकिन किसान धान तुलवाने को लेकर धक्के खा रहा है। अधिकारी एक दूसरे के आदेश का हवाला देकर धान तौल केंद्र बंद कर दिये। जिसे आक्रोशित किसानों के साथ हरीश पनेरु धरना शुरू किया। धान केंद्र पर तुलवाई शुरू करने पर ही धरना समाप्त हुआ। इस अवसर दौरान अमरीक सिंह, राजन सिंह, किशनलाल, अजीत सिंह, मोतीराम, जितेन सिंह, आकाशदीप सिंह, हरदीप सिंह, मनजीत सिंह, सुखदेव सिंह, प्यारा सिंह, दीप सिंह आदि भारी संख्या में मौजूद थे।