वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मन्त्रीमंडल से दिया इस्तीफा, सीएम सौपा अपना इस्तीफा।

देहरादून। पिछले विधानसभा सत्र के दौरान दिए बयान से घिरे उत्तराखंड के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है। इसके बाद वह अपने निजी वाहन से अपने आवास के लिए रवाना होगा गये। विदित हो कि उत्तराखंड विधानसभा के बीते बजट सत्र में उनके एक बयान को लेकर कई दिनों से हंगामा मचा हुआ था।केैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वातावरण बनाया गया।

आज साबित करना पड़ रहा है कि उत्तराखंड के लिए योगदान दिया। राज्य आंदोलन में लाठियां खाईं। ऐसे व्यक्ति को टारगेट बनाया जा रहा है। आहत हूं, ऐसे में मुझे इस्तीफा देना पड़ रहा है।कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार, 16 मार्च को इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा कि जिस तरह से मेरे खिलाफ माहौल बनाया गया मैं उसे आहत हूं और आज मुख्यमंत्री से मिलकर अपना इस्तीफा देने जा रहा हूं. यह बात कहते हुए प्रेमचंद अग्रवाल भावुक होकर रोने लगे.प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके खिलाफ जिस तरह का माहौल बनाया गया, उससे वह आहत हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक संघर्ष को याद करते हुए कहा, “आंदोलनकारी रहते हुए मैंने बहुत संघर्ष किया. मुजफ्फरनगर कांड के समय मैं अकेले ट्रक में बैठकर गया. मैंने उत्तराखंड के निर्माण में लाठियां खाईं और अहम भूमिका निभाई, लेकिन आज मुझे टारगेट बनाया जा रहा है.”उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिससे उन्हें गहरी पीड़ा हुई है. हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की सराहना करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है.प्रेमचंद अग्रवाल पिछले कुछ समय से विवादों में रहे हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते नजर आए थे. इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की थी।















