राष्ट्रपति की सुरक्षा में पांच आईपीएस, सात एएसपी, 12 सीओ समेत 800 पुलिसकर्मियों की लगी ड्यूटी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र योगेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
रुद्रपुर। पंतनगर विश्वविद्यालय में 07 नवम्बर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँच रही महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन काफ़ी अलर्ट है। इसी क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा ड्यूटी हेतु नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को वीवीआईपी सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
साथ ही जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी द्वारा भी पंतनगर विश्वविद्यालय में वीवीआईपी ड्यूटी में आए पुलिस बल को ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। महामहिम राष्ट्रपति की वीवीआईपी ड्यूटी हेतु 05 आईपीएस अधिकारी, 07 एडिशनल एसपी,12 सीओ के अतरिक्त 16 एसएचओ, 03 ट्रैफिक इंस्पेक्टर , 05 एसओ, 76 एसआई , 17 एलएसआई, 02 ट्रैफिक एसआई, 47 एडिशनल एसआई, 228 हेड कांस्टेबल , 392 कांस्टेबल, 54 लेडी कॉन्स्टेबल, 33 ट्रैफिक कर्मचारी, 04 कंपनी पीएसी व 02 बीडीएस टीम सहित करीब 800 पुलिस कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई हैं।