लकड़ी तस्करी की भनक पर वन विभाग का छापा, नेता का नाम जांच के घेरे में?


रामनगर। रामनगर लकड़ी तस्करी की सूचना पर टांडा क्षेत्र में वन विभाग की छापेमारी, खाली हाथ लौटी टीम, जांच में नेता का नाम आ रहा सामने।रामनगर के टांडा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने एक नेता के आवास पर छापेमारी की,सूत्रों के हवाले से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी की आशंका में यह कदम उठाया।

वन विभाग को इनपुट मिला था कि क्षेत्र के एक नेता के घर पर भारी मात्रा में अवैध लकड़ी ट्रक में लोड कर तस्करी के लिए तैयार की जा रही है, सूचना को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने फ्लाइंग स्क्वॉड और स्थानीय वन कर्मियों की संयुक्त टीम के साथ मौके पर दबिश दी।टीम ने मौके पर पहुंचकर गहन छानबीन की, लेकिन तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हो सकी। अधिकारियों का मानना है कि छापेमारी की भनक पहले ही लग गई थी, जिसके चलते तस्करी का सामान मौके से हटा दिया गया।वन विभाग की कार्रवाई अभी जारी है और क्षेत्र में इस छापेमारी को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है,वन विभाग का कहना है कि मामले की पूरी तरह जांच की जा रही है और यदि तस्करी से जुड़े पुख्ता सबूत मिलते हैं तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
