वन विभाग ने पकड़ी बेशकीमती खेर की लकड़ी।

विकासनगर। विकासनगर में वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में तस्करी की जा रही लाखों रुपए कीमत वाली खैर की बेशकीमती प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की है।

दरअसल मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने धर्मावाला कुलहाल क्षेत्र में घेराबंदी कर एक सेंट्रो कार को रोककर तलाशी ली। जिसमें कार से तस्करी कर ले जायी जा रही बेशकीमती प्रतिबंध खैर की लकड़ी बरामद हुई है। जबकि भारी मात्रा में लकड़ी की तस्करी कर रहे तस्कर कार और एक मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए । जिसके चलते अब वन विभाग की टीम ने फरार तस्करों की तलाश शुरू करते हुए पकड़े गए वाहनों को चीज कर दिया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक लकड़ी की इस तस्करी में अंतर्राज्य वन तस्कर गिरोह के सदस्य शामिल हैं। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि जल्द मामले की जांच के बाद तस्कर सलाखों के पीछे होंगे।


