मां पूर्णागिरी धाम को दर्शन जा रहे श्रद्धालुओं की बस को पूर्व विधायक ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने केसरिया झण्डा दिखाकर किया रवाना।
रुद्रपुर। वार्ड नंबर 28 सुभाष कॉलोनी से मां पूर्णागिरि धाम के लिए श्रद्धालुओं की बस को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने केसरिया झंडा दिखाकर रवाना किया। इसके बाद श्रद्धालु मां के जयकारों के साथ यात्रा के लिए रवाना हुए। इस दौरान श्री ठुकराल ने कहा कि मां पूर्णागिरि धाम करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है ।हर वर्ष पूर्णागिरि धाम में लगने वाले मेले में तराई से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए जाते हैं ।उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में धार्मिक यात्रा का विशेष महत्व है।
धार्मिक यात्रा से मन शुद्ध होता है और नई ऊर्जा का संचार होता है ।उन्होंने कहां कि धार्मिक यात्राओं से लोगों को धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है और नए स्थान पर भ्रमण से नई नई जानकारियां प्राप्त होती हैं ।इस अवसर पर कमल राणा ,महेंद्र आर्य ,बंटी राजोरिया ,हैप्पी चौहान , विक्की मुंजाल,गगन ग्रोवर, शिवम तगरा,विपिन राजपूत ,राज बहादुर सैनी, चंद्रपाल ,गोपाल डे ,रोहित ठाकुर, सचिन, विनोद, सचिन गंगवार,रतन चंद्र दास ,वर्षा राजपूत ,रितिक दक्ष, चम्पा डे, गोरी दास, पूर्णिमा दास, अंजू दास, दीपक कुमार डे,स्वाति, ज्योति, प्रियंका, संतोष चौहान, अंजलि चौहान ,देवांश शर्मा ,महक यादव ,समीर, बॉबी, अमित, रविंद्र ,लक्ष्मी ,शिवम ,वरुण ,आशीष, बंटी आदि लोग उपस्थित थे