पूर्व विधायक शुक्ला ने मौजूदा विधायक बेहड़ पर नहर कवरिंग का कार्य रोकने का लगाया आरोप।
कहा कि स्वीकृत विकास कार्यो के पैसे भी हो रहे है वापस, किच्छा विधानसभा में नही किया अभी तक कोई बड़ा कार्य।
किच्छा। किच्छा विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मौजूदा विधायक तिलकराज बेहड़ पर स्वीकृत विकास कार्यों को वापस करने का आरोप लगाते हुए अन्य आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा में बड़ी परियोजना में शामिल पाहवा नहर कवरिंग का पैसा वापस करने का भी आरोप लगाया।
बाईट – राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक, किच्छा
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि लगभग एक वर्ष के करीब का समय हो चुका है मगर अभी तक किच्छा विधानसभा में कोई भी बड़ा कार्य नही हो पाया है। आरोप लगाया कि पाहवा नहर कवरिंग के लिये काफी मशक्कत के बाद इस नहर की कवरिंग को स्वीकृत करवाया गया था मगर किच्छा की नहर का पैसा विधायक तिलक राज बेहड़ ने वापस कराया है क्योंकि कुछ चाहेतो के मकान न टूट जाए इसलिए उन्होंने खुश करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि अगर इस नहर की कवरिंग होती तो यह विकास में चार चांद लगा देती तथा लाइफ लाईन की तरह काम करती। इसके भी उन्होंने कई आरोप भी लगाए।