क्रमिक अनशन पर बैठे कर्मियों के समर्थन में पूर्व मंत्री बेहड़ ने दिया धरना।

विश्वविद्यालय द्वारा निराकरण न करने पर जताई नाराजगी।
रुद्रपुर। विश्वविद्यालय में वर्ष 2003 से पूर्व दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य कर्मचारियों को जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा ठेके में डाल दिया गया है इसे लेकर लगभग 200 कर्मचारियों द्वारा एक अप्रैल से प्रशासन भवन पंतनगर क्रमिक अनशन किया जा रहा परंतु विश्वविद्यालय अभी तक इसका निराकरण नहीं किया है जो अत्यंत दुखद है।

इसी क्रम में आज चौथे दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ अनशन स्थल पर उपस्थित होकर अनशन कारियो के साथ क्रमिक अनशन स्थल पर बैठे उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार को आगाह किया कि नियमों को ताक पर रखकर इन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा ठेके पर डाला गया है यह पूर्ण रूप से नियम विरुद्ध है।

विश्वविद्यालय प्रशासन इन्हें वापस ले अन्यथा बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा विश्वविद्यालय प्रशासन से नियमित रूप से अपनी मांगों की मांग रहे हैं कर्मचारियों के ऊपर दमनात्मक कार्रवाई करते हुए नियम विरुद्ध मुकदमे दर्ज करना तथा तमाम तरह के अनावश्यक निषेधाज्ञा जारी कराना घोर निंदनीय है। धरना स्थल पर इंटक जिलाध्यक्ष तथा ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष जनार्दन सिंह, महामंत्री ओ न गुप्ता, संतोष कुमार, महेंद्र शर्मा, जगदीश ,हाकीम ,श्याम सुंदर मिश्रा ,नागेंद्र ,पतरस ,राजपाल सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित थे आज क्रमिक अनशन पर नारायण सिंह दयाल सिंह बिष्ट शिवकुमार ,फ़इम समेत चार कर्मी बैठे।















