लक्सर फ्लाईओवर पर गैंगवार – पुलिस अभिरक्षा में कुख्यात अपराधी पर ताबड़तोड़ फायरिंग।

लक्सर/हरिद्वार। -हरिद्वार जनपद के लक्सर फ्लाईओवर पर आज दिनदहाड़े उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में पेशी पर ले जाए जा रहे कुख्यात अपराधी पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, रुड़की जेल से विशेष वैन के जरिए लक्सर कोर्ट ले जाए जा रहे कुख्यात अपराधी विनय त्यागी पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इस दुस्साहसिक हमले में विनय त्यागी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है, वहीं उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस के दो कांस्टेबल भी बदमाशों की गोलियों का शिकार हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस की मौजूदगी और भारी घेराबंदी के बावजूद हमलावर वारदात को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो गए।फायरिंग की इस घटना से फ्लाईओवर पर भगदड़ मच गई और राहगीरों में दहशत फैल गई। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। घायल अपराधी और दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। एसएसपी हरिद्वार ने मौके का मुआयना किया है और जिले भर में नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। यह घटना एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था और अपराधियों के बुलंद हौसलों पर बड़े सवाल खड़े करती है।


