किच्छा में सैकड़ो दुकानों पर चला सरकारी बुलडोजर।
विरोध कर रहे लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में।
किच्छा। उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा रेलवे स्टेशन के पास से सुबह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे 23 लोगों को भी पुलिस टीम के द्वारा हिरासत में लिया गया है और मुकदमा लिखने के बाद क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार किच्छा रेलवे स्टेशन के पास हल्द्वानी रोड पर बनी लगभग 195 दुकानों को पुलिस टीम के द्वारा सुबह से ही तोड़ने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही पुलिस टीम के द्वारा लगभग 200 पक्के मकानों को भी तोड़ने का काम किया गया।
किच्छा के सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई का जो भी व्यक्ति विरोध कर रहा है उस को हिरासत में लिया जा रहा है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। कहा आगे भी इसी तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी।