तराई पश्चिमी वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज मे गुलदार ने किया युवक पर हमला।

जसपुर। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत तराई पश्चिमी वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज ने फिर एक बार गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची ओर घायल युवक को उपचार के लिये अस्पताल लाया गया जंहा डाक्टरो द्वारा उसे प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है पिछले 6 माह में गुलदार अब तक दर्जन भर लोगो पर हमला कर चुका है

आपको बता दे कि पतरामपुर निवासी पंकज कुमार खेत से काम कर बाइक से घर जा रहा था तभी रास्ते में उस पर गुलदार ने हमला कर दिया शोर मचाने ओर बाइक की रेस तेज की वजह से गुलदार मोके भाग गया जिसके बाद उसने खेत मालिक ओर वन विभाग को इसकी सूचना दी वन विभाग की टीम द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल जसपुर लाया गया घायल युवक पंकज सिंह ने बताया की वो खेत से काम कर घर लौट रहा था तभी अचानक रास्ते मे बूढा फार्म पर उस पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसका पैर पकड़ लिया शोर मचाने पर ओर बाइक की रेस् तेज करने पर गुकदार मोके से भाग गया जिसके बाद उसने खेत मालिक को घटना की सूचना दी और उसे अस्पताल पहुँचाया गया जंहा उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है


