अलग अलग जगहों पर गुलदार ने 23 बकरियों को उतारा मौत के घाट।

पौड़ी। गढ़वाल के ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी तहसील के अंतर्गत गुलदार और अज्ञात जंगली जानवरों द्वारा लगातार पालतू जानवरों पर हमले किए जा रहे है, बीती रात धारी और ओलना गांव में दो अलग-अलग घटनाओं में गुलदार ने कुल 23 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया गया।

जिससे गांवों में दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीण जगमोहन डांगी ने बताया की गुलदार ने धारी गांव में दरवान सिंह की बकरीशाला में धावा बोलकर 14 बकरियों को मार डाला। जबकि इसी वर्ष 6 जनवरी को भी गुलदार ने उनकी 12 बकरियों को मार डाला था। पशुपालक दरवान सिंह की आजीविका का एकमात्र साधन बकरी पालन है और बार-बार हो रहे इन हमलों से उनका जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जबकि ओलना गांव में भी गुलदार ने त्रिलोक सिंह की गौशाला का दरवाज़ा तोड़कर भीतर मौजूद बकरियों पर हमला किया। इस हमले में तीन बकरियां मौके पर ही मारी गईं, जबकि तीन अन्य का अभी तक कोई पता नहीं चला है। अब जिलाधिकारी नहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग को क्षेत्र में ग्रस्त बढ़ाने व पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं जिलाधिकारी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो क्षेत्र के आसपास के स्कूलों को बंद करने की भी आदेश जारी किए जाएंगे।















