गुलदार ने युवक पर बोला हमला, गंभीरवस्था में भर्ती।

जसपुर। जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग की पतरामपुर रेज में एक बार फिर गुलदार का आतंक देखने को मिला जहां देर शाम गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को वन विभाग की टीम द्वारा उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

आपको बता दे आये दिन जसपुर क्षेत्र में गुलदार देखा जा रहा है देर शाम भोगपुर डैम निवासी इमरान किसी काम से जसपुर आ रहा था रास्ते मे जंगल मे उस पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया शोर सुनकर आस पास के लोग पहुँचे ओर हल्ला मचाया जिसके बाद गुलदार भाग गया जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची ओर घायल युवक को अस्पताल पहुँचाया जंहा उवचार के बाद युवक को घर भेज दिया गया है वंही पीड़ित के पिता ने बताया कि इमरान दुकान पर समान लेने जा रहा था तभी रास्ते पर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया शोर मचाने पर गुलदार भाग गया वंही पीड़ित के पिता ने विभाग से मदद की गुहार लगाई है।…
– वंही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में तैनात डॉ वसीम वारसी ने बताया कि एक इमरान अली नाम का 19 साल का युवक आया है उसके परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है उसके हाथ पर बहुत सारे घाव के निशान है परिजनों ने बताया कि गुलदार ने हमला किया है जिसे प्राथमिक उपचार दे दिया है ओर वन विभाग की टीम भी पहुँच गई है ओर घायल को कल अस्पताल बुलाया गया है
