हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई अधजली लाश की गुत्थी।


हरिद्वार। हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में 18 अक्टूबर को मिली अधजली लाश की गुत्थी को हरिद्वार पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि हत्या की वजह लव ट्राइऐंगल है। आरोपी सलमान का सीमा खातून नाम की महिला से प्रेम संबंध था, लेकिन वह किसी और से शादी करना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और सलमान ने सीमा खातून की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि हत्या उधम सिंह नगर में हुई थी, जहां आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए श्यामपुर में एक खाली प्लॉट में ले जाकर डीजल से जला दिया।पुलिस ने इस मामले में लगभग 300-400 वाहनों के CCTV फुटेज को ट्रेस किया और ANPR कैमरों की मदद से एक सफेद रंग के कंटेनर को पकड़ा। पुलिस ने उधम सिंह नगर में जाकर सुराग जुटाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में
- सलमान पुत्र घसीटा खां, निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर
- महिला पत्नी स्व. नासिर, निवासी उपरोक्त
बरामद सामान
घटना में प्रयुक्त ट्रक (UK18CA-4788)
- शव को जलाने में प्रयुक्त डीजल जरीकेन
बाइट:–जितेंद्र मेहरा एसपी क्राइम हरिद्वार


