करोड़ों की लागत से बने रुद्रपुर ESIC हॉस्पिटल बना सफ़ेद हाथी :- सीपी शर्मा।
- लगाया आरोप, कहा ईलाज के लिये मजदूरों को खानी पड़ रही है दर बदर की ठोकरे।
- किया सुपरिटेंडेंट का घेराव, सीएम के नाम सौपा ज्ञापन।
रुद्रपुर।। ESIC हॉस्पिटल में मजदूरों को ईलाज के नाम पर दर दर की ठोकरें खाने व सुविधाओं का लाभ न मिल पाने से कांग्रेस असंगठित कामगर के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में पहुचे शिष्ट मण्डल ने सुपरिटेंडेंट के समक्ष नाराजगी जाहिर की तथा एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री के नाम सौपा। जिसमें उन्होंने मजदूरों की समस्याओं को तत्काल ध्यान में रखते हुए सुविधाओं को प्रदान करने की माग की।
बुधवार को कांग्रेस असंगठित कामगर के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व एक शिष्ठ मण्डल रुद्रपुर में बने ESIC हॉस्पिटल पहुँचा। जहाँ उन्होंने मजदूरों को उक्त अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं को प्रदान न करने तथा ईलाज के लिये मजदूरों को दर दर की ठोकरें खाने पर आक्रोश जाहिर किया। साथ ही मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ दीपशिखा के समक्ष मजदूरों और उद्योगों के सामने आ रही समस्याओं को रखा तथा एक ज्ञापन भी दिया।
इस दौरान सीपी शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार के बीच फंसे इस हॉस्पिटल के बारे में अपनी बहुत सारी विफलता को बताया। साथ ही सीपी शर्मा ने अवगत कराया कि प्रतिमाह सिडकुल पंतनगर से समस्त मजदूरों का लगभग 8 करोड़ का उनके वेतन से योगदान होता है परंतु खेद का विषय है कि इलाज के नाम पर दर दर की ठोकने खाने को मजबूर है तथा डॉक्टरों का अभाव है। उन्होनें कहा कि चमचमाता यह हॉस्पिटल इस समय सिर्फ सफ़ेद हाथी बनकर रह गया है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। साथ ही इस।सम्बंध में एक ज्ञापन ESIC हॉस्पिटल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ दीपशिखा कोको मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन भी सौपा। इस दौरान देवेन्द्र शाही, आशीष भटनागर, अजमेर सिंह, राजेन्द्र सिंह, आरवी माथुर,निशांत साही, हरेंद्र राव, राकेश साही, बठला जी आदि मौजूद थे।