तहसील परिसर में 152 फ्रन्ट लाइन वर्करों को मिली स्वास्थ्य सुरक्षा किट।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला, एसडीएम नरेश दुर्गापाल एवं चिकित्साधीक्षक डॉ एच्0 सी0 त्रिपाठी ने संयुक्त रुप किया वितरण।
किच्छा। तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला ने उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल व चिकित्साधीक्षक डॉ एच्0 सी0 त्रिपाठी के साथ किच्छा ग्रामीण क्षेत्र की कुल 152 फ्रंट लाइन वर्कर को स्वास्थ्य सुरक्षा किट जिनमे 92 आशा कार्यकत्री व बरा सेक्टर के 60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट वितरण किया।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बने कोरनटाइन सेंटर एवं होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजो की देखभाल की जिम्मेदारी फ्रंटलाइन वर्कर आशा कार्यकत्री व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सुरक्षित रहने के लिए प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य सुरक्षा किट उपलब्ध कराया गया है, जिसमें मास्क, सेनेटाइजर, फेस शिल्ड, पीपीइ किट व दवाइयां हैं।कहा कि आशा कार्यकत्री व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्वास्थ विभाग व प्रशासन द्वारा जिम्मेदारी दी गई है कि होम आइसोलेसन में रह रहे कोरोना मरीजों के स्वास्थ की देखभाल करेंगी, कुछ आशा कार्यकत्रियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनको स्वास्थ सुरक्षा के मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स न होने के कारण खतरा बना रहता है।
जिस पर प्रशासन के सहयोग से आज ग्रामीण क्षेत्रों की सभी आशा वर्करों व बरा सेक्टर की 60 आंगनबाड़ी कार्यकत्रि को स्वास्थ सुरक्षा किट उपलब्ध कराई गई। उपजिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल ने समस्त आशा वर्करों को सुरक्षित रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों को इमानदारी से निभाने के निर्देश देते हुए कहा कि तहसील क्षेत्र के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सभी फ्रंट लाइन वर्कर (आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो) को यह स्वास्थ सुरक्षित उपलब्ध कराया जा रहा है । चिकित्साधीक्षक डां0 एच् सी त्रिपाठी ने बताया कि समस्त आशा कार्यकत्रि व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को सरकार ऑनलाइन वर्कर मानते हुए वैक़सीनेशन करा दिया है जिससे उनको अपनी जिम्मेदारी निभाने में आसानी हो रही है। आज प्रशासन ने उन्हें स्वास्थ सुरक्षा किट भी उपलब्ध करा दी है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा, सहायक कमिश्नर ज्ञान चंद, बाट माफ निरीक्षक के सी पंत, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आर पी सिंह, उपखंड अधिकारी विद्युत मौजूद थे।