किच्छा तालाब प्रकरण पार्ट 02 – थमने का नाम नही ले रहा अवैध खनन, प्रशासन शांत, स्थानीय लोगों में आक्रोश!!
- किच्छा विधायक राजेश शुक्ला बोले करवाएंगे उक्त मामले की जांच, अवैध खनन नही किया जायेगा किसी भी दशा में बर्दाश्त।
- स्थानीय लोगो मे पनपा भारी आक्रोश, आरोप किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में है प्रशासन।
अगले फिर पढ़िए – इस खनन के खेल में फिर होगा प्रमाण पत्रों के साथ खुलासा, परमिशन, चुगान ओर रिपोर्ट पर……………!
रुद्रपुर/किच्छा। किच्छा में तालाब बनाने की आड़ के चल रहे अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है। जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन भले अवैध खनन पर अंकुश लगाने की बात करे, मगर दावे पूरी तरह से हवा हवाई साबित हो रहे। जिसके चलते कही न कही भाजपा सरकार भले ही जीरी टोरलेन्स का दावा कर ले, मगर कुछ लोग उसके यह दावे को बदनाम करने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते है।
जी हां हम बात कर रहे हैं किच्छा विधानसभा के हरियाणा फार्म क्षेत्र अंतर्गत का। जहां तालाब बनाने के नाम पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर अवैध खनन हो रहा है। आरोप है कि जिस जगह तालाब खोदने की परमिशन मिली थी वहां अब मोजूदा समय मे नदी बह रही है। कही न कही स्थानीय प्रशासन भी इस बात को स्वीकार कर रहा है कि वर्तमान समय मे परिस्थितियों में बदलाव हुआ है।
वीडियो ,👆👆👆
जब इतनी जानकारी होने के बाद भी उक्त तालाब की खुदाई को लेकर अपनी रिपोर्ट वास्तविकता को लेकर क्यों नही भेजी? जो एक सवाल खड़ा हो रहा है। वही जब मोजूदा समय मे नदी बह रही है तो किसकी शह पर नदी में चुगान किया जा रहा है? ऐसे ना जाने और कितने सवाल खड़े हो रहे है। कुल मिलाकर यह मामला इस समय लोगो के बीच काफी चर्चित हो चुका है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के मण्डल अध्यक्ष बाबुद्दीन कुरैशी, पूर्व वार्ड सभासद राजेश कोली उर्फ रज्जी समेत अन्य लोगों ने शिकायत की थी। मगर अपनी ही सरकार में उनकी शिकायत को नही सुना जा रहा है।
बाईट – राजेश शुक्ला – स्थानीय विधायक, किच्छा
सूत्रों की माने इस अवैध खनन पर कुछ राजनेताओं व अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है जिससे इन अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है।वही एक बात तो साफ नजर आ रही है नदियों में जल स्तर बढ़ने के बाद नदियो में भूमि जमीदोंज होने के लिये कही न कही ये अवैध खनन माफिया है। जिनके चलते लोगो को अपनी जमीनों व फसलों से हाथ धोना पड़ता है।
फ़िलहाल प्रशासन हाथ पर हाथ रखे हुए बैठा है जिसके चलते स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश पनप रहा है। या फिर प्रशासन किसी अनहोनी का इंतज़ार कर रहा है। फ़िलहाल प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवही न किये जाने पर भी काफी नाराज़गी देखने को मिल रही है। वही कुछ लोगो का कहना है कि अगर 1 या 2 दिन के अंदर विभाग ने कार्यवाही नही की तो सैकड़ो लोगो को मजबूरन सड़को पर उतरना पड़ेगा।
वही दूसरी ओर स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि अगर अवैध खनन हो रहा है तो इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। हमारे कार्यकर्ता सजग है और वह मामले को उठाया है। इसकी जांच करवाई जायेगी।
तो वही दूसरी ओर लोगो मे चर्चा हो रही है कि जब भाजपा कार्यकर्ता सजग है तो उनकी अपनी ही सरकार में क्यों नही सुनी जा रही है?? खैर फिलहाल कार्यकर्ताओ के साथ साथ स्थानीय लागो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है यह आक्रोश कब सड़क पर आ जाये यह तो अब आने वाला वक्त ही बता पायेगा।
अगले फिर पढ़िए – इसमें फिर होगा प्रमाण पत्रों के साथ खुलासा, परमिशन, चुगान ओर रिपोर्ट पर।