मुर्गियों की गाड़ी में अवैध रूप से लीसा की तस्करी, 125 टीन लीसा बरामद।


बागेश्वर। बागेश्वर में पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाए रखने और स्नातक स्तरीय परीक्षा को शांति बेवस्था से सम्पन्न कराने को लेकर देर रात अमसरकोट बैरियर गिरेछिना रोड पर कोतवाल कैलाश सिंह नेगी और पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी।

कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया की चैकिंग के दौरान वाहन चालक सूरज कुमार द्वारा वाहन नहीं रोका जा रहा था जिस पर उन्हें संदेह हुआ उन्होंने वाहन को चैक किया, चालक अभियुक्त द्वारा वाहन का प्रयोग मुर्गियों को लाना ले जाने के लिए किया जाता है। लेकिन अभियुक्त सूरज कुमार द्वारा मुर्गियों की जाली के अंदर अवैध लीसे के टिनो को छुपाकर तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने वाहन से 125 टिन अवैध लीसा बरामद कर अपने कब्जे में लिया है।
बाइट 01 कैलाश सिंह नेगी, कोतवाल
