आचार संहिता के दरमियान चार लोगों द्वारा शांति भंग करने के मामले में किया गिरफ्तार।
यातायात व करोना नियमों के उल्लंघन पर 27 अन्य लोगों पर भी हुई कार्यवाही।
सोमेश्वर। आचार संहिता के दौरान डिगरा गांव में झगड़ा फसाद कर रहे 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कोविड-19 तथा यातायात के नियमों के उल्लंघन पर 27 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों की शिकायत पर डिगरा गांव से आपस में झगड़ा फसाद कर रहे लक्ष्मण राम, चंदन राम, पूरन राम तथा सुरेश राम को गिरफ्तार किया गया है। आचार संहिता के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में उनके खिलाफ धारा 151/ 107/ 116 सीआरपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है इसके अलावा पुलिस ने यातायात के नियमों के उल्लंघन पर 2 वाहन चालकों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत काटे गए हैं। जबकि बाजार क्षेत्र तथा सार्वजनिक स्थल में बगैर मास्क पहने 6 लोगों तथा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर रहे 19 लोगों के खिलाफ संक्रामक महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने इस दौरान कुल ₹6900 जुर्माना भी वसूला है।