पुलिस को लगी बड़ी सफलता हाथ, चैकिंग के दौरान पकड़ी 7.40 लाख की नकदी।
एसएसपी के निर्देश पर चल रही चैकिंग के दौरान सितारगंज के सरकड़ा पर पुलिस ने कार में पकड़ी नगदी।
सितारगंज। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस महाउपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्य निर्देश पर सरकडा चौकी पर अवैध धन, व् मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इसी क्रम में एक किच्छा निवासी युवक को 7.40 लाख रुपये बरामद किए है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की ओर से आ रही कार संख्या UK07BL 3006 व् उसमे सवार राकेश कुमार चौबे के वाहन को रोका तथा कार की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान युवक के कब्जे से पुलिस ने करीब 7लाख 40 हज़ार की नकदी बरामद की। पूछ्ताछ करने पर युवक ने अपना नाम राकेश चौबे s/o अनिल कुमार निवासी बसंत गार्डन किच्छा ऊधम सिंह नगर का निवासी बताया।।
बाइट -ओमप्रकाश – क्षेत्राधिकारी सितारगंज
बरामद नकदी के बारे में युवक किसी प्रकार का कोई स्पष्टिकरण नहीं दे पाया और न ही युवक के पास बरामद नकदी का कोई कागज़ात मौजूद थे जिससे वह नकदी को सही प्रमाणित कर पता। जिसे पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए बरामद नकदी को उपकोषागार सितारगंज में दाखिल करने व् अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निग ऑफिसर /उजिलाधिकारी महोदय को रिपोर्ट भेज दी है ।