लड़की बनने की चाहत में 17 वर्षीय छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, गंभीरावस्था में भर्ती।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश क़े प्रयागराज शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने न केवल लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि समाज में जेंडर आइडेंटिटी और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहाँ 17 वर्षीय एक प्रतियोगी छात्र ने लड़की बनने की चाह में अपना प्राइवेट पार्ट काटकर अलग कर दिया।

युवक ने किराए क़े रूम में किया ऑपरेशन..
छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। परिजनों की नज़र से बचकर उसने ब्लेड की मदद से प्राइवेट पार्ट काट डाला और फिर खुद ही मरहम-पट्टी कर ली। शुरुआत में उसने दर्द सहन करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही घंटों में भारी रक्तस्राव और असहनीय पीड़ा के कारण उसकी हालत बिगड़ गई।जब मकान मालिक को इसकी जानकारी हुई तो वे उसे तुरंत नज़दीकी अस्पताल लेकर पहुँचे। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत बेहद गंभीर थी और अगर समय पर इलाज न होता तो उसकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बचपन से महसूस करता था “मैं लड़की हूँ”…
डॉक्टरों को दिए बयान में छात्र ने कहा कि उसे बचपन से ही लगता था कि वह लड़की है, बस उसका शरीर लड़के का है। इसी आंतरिक कशमकश और मानसिक द्वंद्व ने उसे यह खतरनाक कदम उठाने पर मजबूर किया।
