खेत मे करंट फैलने से किसान व महिला मजदूर की मौत, कई अन्य घायल।
किच्छा । – उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आजादनगर से लगा सुनहरा वार्ड नंबर 2 में एक खेत की बाउंड्री पर की गयी तारबाड़ में करंट फैलने से किसान व महिला मजदूर की मौत हो गई। जबकि अन्य मौके पर काम रहे तीन लोग भी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वीओ – कोतवाली किच्छा क्षेत्रान्तर्गत आजादनगर के समीप वार्ड नंबर 2 सुनहरा निवासी राजकुमार अरोड़ा पुत्र स्वर्गीय लालचंद अरोड़ा अपने खेत में निराई कर रहे लेबरों को लेकर जा रहे थे कि अचानक खेत की बाउंड्री पर की गई तार बाड़ में करंट फैल गया। जिससे राजकुमार अरोरा और महिला श्रमिक जयंती पत्नी शंकर निवासी दोपहरिया बेसुध होकर तार बाड़ के ऊपर गिर पड़े। खेत मे पानी भरा होने के चलते दोनों को बचाया नही जा सका तथा इसी बीच तीन अन्य श्रमिक भी झुलस गये। बताया जाता है कि तारबाड़ के सहारे पड़ोसी के खेत में मोटर चलाने के लिए केबल ले जाई गई थी जो कहीं से शॉट थी और शार्ट होने के चलते करंट तारबाड़ में फैल गया। जिसके चलते वह करंट के चपेट में आ गए। आनन फानन मे राजकुमार अरोड़ा और जयंती को उनके परिजन रुद्रपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद दोनों के शवों को परिजन अपने घर ले आए। इसकी जानकारी जब कोतवाली पुलिस को हुई तो पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी किया। उसके उपरांत दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रूद्रपुर भेजा गया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। फिलहाल पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई भी तहरीर नही दी गई है।