फायरिंग मामले में पुलिस ने शातिर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
चारो शातिर किस्म के है अपराधी, पूर्व में भी कई आरोपियों पर दर्ज है मुकदमे।
रुद्रपुर। जनपद उधम सिंह नगर के मुख्यालय स्थित कोतवाली रुद्रपुर अंतर्गत रम्पुरा क्षेत्र में युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों पर पहले से ही कई मामले संगीन धाराओं के विचाराधीन है तथा चारो शातिर किस्म के अपराधी है। उक्त मामले का खुलासा आज क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अनुषा बडोला ने अपने कार्यालय में किया।
क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अनुषा बडोला ने अपने कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि 9 सितंबर को वार्ड नंबर 23 रम्पुरा निवासी धर्मेंद्र द्वारा शिवम चंद्रा आदि के खिलाफ नामजद तहरीर सोपी थी। पुलिस ने इस मामले में चारो के खिलाफ संगीन धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शिवम चंद्रा निवासी सोनिया होटल के पास वार्ड 23 उसके साथी विवेक गुप्ता, अरुण गुप्ता, गगन दिवाकर निवासी वार्ड नंबर 21 रम्पुरा द्वारा मारपीट की गई थी तथा शिवम चंद्रा ने पिस्टल से किशनपाल के ऊपर फायर झोंक दिया था जो मिस हो गया तथा तुरंत ही दूसरा फायर किया। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस ने इस मामले में टीम का गठन किया तथा मुखबिर की सूचना पर टाइल मार्केट के पास चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपियों के पास से पिस्टल भी बरामद किया है तथा आर्म्स एक्ट की भी बढ़ोतरी कर दी। पुलिस द्वारा बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिन पर पूर्व में भी कई गम्भीर मामलों में मुकदमे दर्ज है।
टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, रम्पुरा चौकी प्रभारी के.सी. आर्य, उपनिरीक्षक विकास कुमार, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल महेंद्र कुमार आदि शामिल थे।