खनन क्षेत्रो में विभाग ने की कार्यवाही, दो डम्पर व जेसीबी की सीज।
- ओवरलोडिंग के खिलाफ भी चलाया जाएगा अभियान – एसडीएम
- अवैध तरीके से मशीने डालकर नदी से निकाल रहे थे रेत, खबर को चलाया था प्रमुखता से।
किच्छा। किच्छा विधानसभा अंतर्गत पट्टे की आड़ में अवैध तरीके से खनन कर रहे कारोबारियों पर उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उप निदेशक खनन दिनेश कुमार व तहसीलदार गिरीश चन्द्र त्रिपाठी की संयुक्त टीम ने कनमन क्षेत्र (काली मंदिर क्षेत्र) में छापेमारी की।
टीम ने मौके से दो डम्पर व एक मशीन को सीज किया है। आज इस मामले को लेकर बेलाग न्यूज ने किच्छा में मशीनों से अवैध खनन को लेकर ख़बर चलाई थी। जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गम्भीरता से लेकर तत्काल विभाग ने कार्यवाही करने के लिये मोके पर रवाना हुए तथा अधिकारियों ने मोके से दो डम्पर व एक जेसीबी को पकड़ा है।
वही उपजिलाधिकारी ने कौस्तुभ मिश्र ने कहा कि अवैध खनन को किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जायेगा तथा ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विभाग को अवैध खनन की भी शिकायत मिल रही थी।