कावड़ मेले के मद्देनजर एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने जारी किया प्लान, भारी वाहनों की नो इंट्री।
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी द्वारा कावड़ मेले के दौरान भारी वाहनों की नो एंट्री हेतु दिए गए सख्त आदेश ।
*कावड़ यात्रा के दौरान दिनांक 05/03/2024 से 09/03/2024 तक जनपद में भारी वाहनों हेतु रहेगी नो एंट्री*
*कावड़ रूट में खड़े भारी वाहनों के मालिकों को दी कड़ी चेतावनी।*
*कावड़ यात्रा के दौरान हाइवे पर खड़े वाहन से दुर्घटना हुई तो ट्रक मालिक पर होगी सख्त कार्यवाही।*
*जनपद ऊधमसिंहनगर में कावड़ मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद ऊधमसिंहनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एण्ट्री) दिनांक 05.03.2024 से दिनांक 09.03.2024 की मध्य रात्रि तक रहेगी।*
👉 *एस०एच० हॉस्पिटल (सितारगंज) पुलभट्टा, दरऊ चौक , लालपुर, बगवाडा मण्डी ,कीरतपुर मोड, रामपुर बॉर्डर , जाफरपुर मोड , महतोष मोड़, मोतियापुर मोड , स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहैनी, लोहियापुल, पेंगा, प्रतापपुर चौकी, सूर्या बॉर्डर , धर्मपुर बॉर्डर, नादेही बॉर्डर , से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।*
👉 *रामपुर की ओर से आने वाले समस्त भारी वाहन, जिन्हें हल्द्वानी/सिडकुल की ओर जाना है को नो एण्ट्री के नियमों का पालन करते हुये पूर्व की भांति (रात्रि 11ः00 बजे से सुबह 07ः00 बजे तक) चलेंगे।*
👉 *रुद्रपुर शहर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 05.03.2024 व 06.03.2024 को भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 07ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक निषेध रहेगा व दिनांक 07.03.2024, दिनांक 08.03.2024, दिनांक 09.03.2024 को जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।*