उर्स में भाईचारा एकता मंच में पदाधिकारियो ने अमन चैन के लिये मांगी दुआ।
रुद्रपुर। रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर स्थित हजरत सैयद मासूम शाह मियां व हजरत सैयद मियां का 86 वां सालाना उर्स के आखिरी दिन आज भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियों ने दरगाह पहुंचकर माथा टेककर क्षेत्र में अमन शांति व खुशहाली के लिए दुआ भी मांगी।
उर्स मुबारक के अवसर पर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने दरगाह के सज्जादानशीन व मुतवल्ली सैयद हसीन मियां, सैयद शहाद मियां साबरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा स्मृति चिन्ह व कैलेंडर भी भेंट किया। इंदिरा चौक पर स्थित दरगाह पर सभी धर्म के लोग आते हैं तथा अपनी मन्नते भी मांगते हैं जहां उनकी मन्नते पूरी भी होती हैं।
भाईचारे एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि तराई कौमी एकता का गुलदस्ता है और सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए तथा सभी धर्म का आदर और सम्मान करना चाहिए। इस दौरान सैयद शहाद मियां साबरी, केंद्रीय महामंत्री मुमत्याज अहमद, कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव, समाजसेवी इरशाद खान, चांद खान, सत्यजीत सरकार समेत काफी लोग उपस्थित थे।