विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क में गर्मी से बेहाल जानवरो की प्यास बुझाएंगे वॉटर होल्स।
रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर वन विभाग व कार्बेट नेशनल पार्क में जंगली जानवर पानी की तलाश में गांवों की ओर वन्यजीव रुख न करें, इसके लिए वन विभाग ने एक नया तरीका निकाला है। वन महकमा जानवरों को जंगल में ही रोकने के लिए अब वहां मानव निर्मित वॉटर होल्स व नेचुरल वाटरहोल्स में पानी भरने का कर रहा है कार्य.जिससे बढ़ती गर्मी में जानवरों को जंगल के अंदर ही पर्याप्त पानी मिल जाएगा।
बता दें कि रामनगर वन विभाग रामनगर द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्राकर्तिक व मैन मेड वॉरहोल्स के निर्माण के साथ ही पुराने बनाये गए 150 से ज्यादा वाटरहोल्स में पानी भरने का कार्य आजकल किया जा रहा है,गौरतलब है कि बढ़ती गर्मी के चलते व पानी की जंगलों के अंदर कमी के चलते वन्यजीव पानी की तलाश में जंगलों से बाहर निकलकर आबादी की तरफ आ जाते है जिससे मानव वन्यजीव की घटनाएं बढ़ने का डर बना रहता है,वही इसको देखते हुए रामनगर विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट प्रशासन, रामनगर वन प्रभाग, व वन प्रभाग तराई पश्चिमी ये सभी वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र है इसी के मद्देनजर कॉर्बेट प्रशासन के साथ ही सभी विभागों द्वारा जंगलों के अंदर लगभग 150 से ज्यादा वाटरहोल्स बनाए गए जिसमे प्राकर्तिक व मैन मेड वाटर होल्स सामिल है,बढ़ती गर्मी के चलते वन विभाग कुछ वाटर होल्स नए भी बना रहा है व पुराने वाटर होल्स में टैंकरों से पानी भरने का कार्य आजकल किया जा रहा है,जिससे वन्यजीवों को जंगल के अंदर ही पानी उपलब्ध हो जाय व वन्यजीव बाहर न आये।
वहीं ज्यादा जानकारी देते हुए वन विभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार बढ़ती गर्मी के चलते सभी जंगलों के बंदर बनाये नेचुरल व मेन मेड वाटर होल्स में पानी भरने का कार्य किया जा रहा है,व लगातार वाटर होल्स में निगरानी रखी जा रही है कि किसी भी वाटर होल्स में पानी की कमी न हो।