सेंट पीटर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह।
किच्छा। 15 अगस्त 2022 सेंट पीटर स्कूल किशनपुर, किच्छा विद्यालय में “स्वतंत्रता दिवस समारोह” धूमधाम से मनाया गयाI इस अवसर पर प्रधानाचार्य फादर अलेक्सांडर मोन्तेरो ने ध्वजारोहण किया I राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर, राष्ट्रीय गान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई I इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की बहने मुख्य अतिथि थी, उनके द्वारा छात्रों को शांति व प्रेम का संदेश दिया गया I
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गईI जिसमें देश भक्ति गीत, नृत्य, भाषण व डंबल द्वारा पी. टी.के प्रदर्शन ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दियाIप्रधानाचार्य ने अपने संदेश द्वारा कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं I स्वतंत्रता दिवस हम सभी को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा की गई कुर्बानियों की याद करवाता है और हम सभी को अपने राष्ट्र की सेवा और रक्षा करने के लिए प्रेरित करता है उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि सभी के जीवन में राष्ट्र सर्वप्रथम होना चाहिए तथा हम जिस कार्य क्षेत्र में है, उसमें अपना कर्म अनुशासन में रहकर करते रहने की प्रेरणा दीI इस अवसर पर सिस्टर लूसिया, सिस्टर सिल्वी, सिस्टर ज्योति ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और समारोह का समापन चॉकलेट वितरण करके किया गया I इस अवसर पर सेंट पीटर के समस्त परिवार उपस्थित रहे I