पुलिस महानिरीक्षक रौतेला ने निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी!
अपील से सम्बंधित पत्रावलियों को अपने पास व उच्चाधिकारियों को जानकारी न देने पर दो सहायक उ0नि0(एम) कर्मियों पर गिरी गाज, निलंबित।
रुद्रपुर। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन एवं एसएसपी कार्यालय का आज पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान में काफी कमियां पाई तथा नाराजगी भी जाहिर की। जिस पर उन्होंने दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देते हुए भविष्य में कमियों को दुरुस्त रखने की सख्त हिदायत दी।
पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र, के वार्षिक निरीक्षण के दौरान अपील से सम्बन्धित पत्रावलियों को अपने पास लम्बित रखने एवं इसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में न लाने के सम्बन्ध में सहायक उ0नि0(एम) संतोष कुमार एवं सहायक उoनि०(एम) कुर्बान अली को निलम्बित किया गया।
बाईट – अजय रौतेला,पुलिस महानिरीक्षक , कुमाऊँ
साथ ही पुलिस महानिरीक्षक ने यातायात संबंधी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि सीपीयू सिर्फ चालान नहीं करेगी, बल्कि यातायात को सुगम व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए भी काम करेगी। निरीक्षण के बाद आईजी ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। बताया कि थानाध्यक्षों की समीक्षा में काफी मामले लंबित पाए गए है जिनको जल्द निपटने की हिदायत दी है। कहा कि समाज कल्याण घोटाले में जब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विवेचना करनी होती है और जब आरोप पत्र लगाना हो तो शासन की अनुमति जरूरी होती है। जिस कारण मुकदमों के निस्तारण में देरी हो रही है। उन्होंने थानाध्यक्षों को लंबित मुकदमों मे तेजी लाने और नशे के खिलाफ अभियान और तेज करने के भी निर्देश दिए।