किच्छा विधायक बेहड़ ने देहरादून में सीएम आवास के समीप दिया धरना।
- विधायक का आरोप :- सत्ताधारियों की गुंडागर्दी है किच्छा में चरमसीमा पर।
- किच्छा पुलिस व सीओ पर लगाये कई गम्भीर आरोप, कहा विधानसभा में दिया जायेगा धरना।
देहरादून/रुद्रपुर। किच्छा की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ आज प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ सीएम आवास के बाहर हाथों में बेनर लेकर धरने पर बैठे। जहां उन्होंने किच्छा विधानसभा में गुंडागर्दी चरमसीमा पर होने तथा सीओ पर बेहद ही गम्भीर आरोप लगाये।
सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ देहरादून स्थित सीएम हाऊस पहुँचे जहाँ उन्होंने किच्छा में सत्ताधारियों की गुंडागर्दी के विरोध में सीएम हाउस के बाहर धरना दिया। इस दौरान विधायक बेहड़ ने कहा कि किच्छा में कुछ सत्ताधारियों की गुंडई चरम सीमा पर है आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट होती रहती है। कानून व्यवस्था पूरी से बिगड़ चुकी है। अधिकारी पूरी तरह से सत्ताधारी नेताओ के चंगुल में। उन्होंने आरोप लगाया कि किच्छा में अवैध खनन जोरो पर, अपराध चरमसीमा पर है पूरी तरह से किच्छा विधानसभा में सत्ताधारियों की गुंडागर्दी चरमसीमा पर है तथा पूरी तरह से अराजकता का माहौल बना हुआ। साथ ही उन्होंने क्षेत्राधिकारी पर बेहद ही गम्भीर आरोप लगाए। कहा कि पुलिस भी मिली हुई है उनके अनुसार सत्ता पक्ष के इशारे पर गुंडा गर्दी हो रही है कार्यकर्ताओ झूठे मुक़दमे लगाए जा रहें है जमकर उगाही हो रही है उनके अनुसार मैं सीएम से मिलना चाहता था लेकिन मुझे रोक लिया गया इसलिए धरने पर बैठ गया हूँ उनके अनुसार विधानसभा में भी वो धरने पर बैठेंगे। विधायक धरने पर बैठे साथ में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा, मानवेन्द्र समेत कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि उनकी अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।