जसपुर कोतवाल प्रकरण में आया नया मोड़? महिला ने क्या बोला देखिये वीडियो!
जसपुर। दो दिन पूर्व जसपुर कोतवाल पर महिला द्वारा बेहद गम्भीर आरोप लगाने के मामले में अब नया मोड़ सामने आ गया गए। महिला एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसमे वह महिला अब कोई भी क़ानूनी कार्यवाही करना नही चाहती है।
महिला द्वारा दिया गया बयान
विदित हो कि सूबे के डीजीपी के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने दो दिन पूर्व जसपुर के कोतवाल को किया था निलंबित कर दिया था अब इस मामले मे नया मोड़ सामने आ आया गया है। बताया जाता ये कि पीड़ित महिला आज उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के पास पहुंची तथा वह अपने शिकायत पत्र पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं चाहती है।
सूत्रों कि माने तो पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के पास पीड़ित महिला ने बताया की एक मेरा मुकदमा जसपुर कोतवाली मे दर्ज है, कोतवाल जसपुर ने आईपीसी 376 की जगह 354 लगाने पर क्रोध मे आकर दिया था शिकायति पत्र, अब इस मामले मे नहीं चाहती हु कोई कार्यवाही।इस सम्बंध में महिला का एक बयान व पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फ़िलहाल (इस वीडियो और पत्र की सत्यता की पुष्टि “बेलाग न्यूज़” नही करता है।)
बरहाल अब देखना यह होगा कि यदि महिला का वीडियो या पत्र सही है तो पुलिस झूठी शिकायत करने वाली महिला के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है?