खटीमा के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार की आत्महत्या।


खटीमा,उधम सिंह नगर।- खटीमा के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं प्रॉपर्टी डीलर जशोधर भट्ट उम्र 60 वर्ष निवासी कंजाबाग रोड वार्ड नंबर 11 के द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।वरिष्ट व्यवसाई के शव के खटीमा टोल प्लाजा से 500 मीटर बाईपास रोड किनारे सुजिया इलाके के नाले से पुलिस ने बरामद किया है।उक्त मामले की सूचना पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई।शव के पास से पुलिस को मृतक प्रोपटी डीलर का लाइसेंसी पिस्टल एवम जेब से सुसाइट नोट बरामद हुआ है।वही मृतक जिस बाइक से घटना स्थल पर पहुंचा था वह भी शव से थोड़ी दूरी पर खड़ी पाई गई है।पुलिस की जांच टीम ने घटना स्थल से मृतक के शव एवं आस पास से सैंपल एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।वही शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं प्रॉपर्टी डीलर द्वारा आत्म हत्या किए जाने की सूचना उपरांत सैकड़ो लोगो का घटना स्थल पर जमावड़ा लग गया।क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी एवं नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी सहित कई जन प्रतिनिधि भी घटना स्थल पर पहुंच इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया है।हम आपको बता दे की मृतक जशोधर भट्ट जहां मूल रूप से चम्पावत जनपद निवासी थे।

वही बीते कई सालो से खटीमा के कंजाबाग रोड वार्ड नंबर 11 में निवास कर रहे थे।खटीमा मुख्य बाजार में उनकी प्रेम जी गारमेंट्स नाम से जहां कपड़े की दुकान है वही खटीमा के कंजाबाग रोड पर उनके चिकित्सक बेटे का हॉस्पिटल भी संचालित हो रहा है।वही इसके अलावा इनका प्रॉपर्टी डीलिंग का भी अच्छा खासा कारोबार था। इस सबके बावजूद उन्होंने खुद को गोली मार कर आत्महत्या क्यों की यह जांच का विषय है।वही दिन में दो से ढाई बजे के लगभग घटी उक्त घटना उपरांत पुलिस ने जांच उपरांत शाम के समय व्यवसाई जशोधर भट्ट के शव को कब्जे में ले खटीमा के उपजिला चिकित्सालय भेज दिया है।खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत ने उक्त घटना को व्यवसाई द्वारा आत्महत्या करना बताया है।सीओ रावत के अनुसार मृतक के शव के पास पुलिस को सुसाइट नोट भी मिला है जिसमे मृतक जशीधर भट्ट ने स्वयं अपनी इच्छा से आत्महत्या किए जाने की बात लिख इसके लिए किसी को भी परेशान ना किए जाने की बात कही है।फिलहाल पुलिस उक्त मामले की हर पहलू की जांच में जुट गई है।।।।।


