किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाक़ात।

धौराडाम की समस्याओ और किच्छा की प्रमुख 5 विकास योजनाओ पर की चर्चा।

किच्छा। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा किच्छा विधानसभा की विभिन्न समस्याओं तथा विकास की योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा पत्र प्रेषित किये. विधायक बेहड़ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराते हुआ कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र धौराडाम जहाँ सैकड़ो परिवार निवास करते हैं | उत्तराखंड राज्य बनने के 23 साल बाद भी आज तक धौराडाम क्षेत्र को उत्तराखंड में शामिल नहीं किया गया है, परिसंपत्तियों के बंटवारे में धौराडाम का स्वामित्व उत्तराखंड राज्य को नहीं सौपा गया है जिसके कारण सैकड़ो परिवार प्रभावित हो रहे है.

जबकि धौराडाम क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा मछली पालन का कार्य भी किया जाता है, धौराडाम क्षेत्र के आसपास के बसे हुए लोग अपना ग्राम प्रधान भी चुनते है,विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली स्कूल आदि भी वहां उपलब्ध है धौराडाम उत्तर प्रदेश के अधीन होने के कारण वहां के निवासियों को मालिकाना हक भी नहीं मिला था। विधायक बेहड़ ने मुख्यमंत्री धामी से धौराडाम को परिसंपत्तियों बंटवारे में उत्तराखंड में शामिल किये जाने का अनुरोध किया।इसके साथ ही बेहड़ ने मुख्यमंत्री धामी को अवगत कराया कि पूर्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास तथा सबका प्रयास कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण विकास कार्यो के सुझाव मांगे गए थे इसी क्रम में उनके द्वारा किच्छा विधानसभा क्षेत्र की 10 महत्वपूर्ण विकास योजनायें प्रेषित की गयी थी इनमें से 5 विकास योजनाओं को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कर लिया गया है ये योजनाये निम्न है- किच्छा कम्युनिटी हाल का निर्माण कार्य, किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन की स्थापना, किच्छा रा०क०इ०क० में नये कक्षा-कक्षों का निर्माण व मरम्मत, पंतनगर विश्वविद्यालय की क्षतिग्रस्त आंतरिक सड़कों का निर्माण ग्राम नजीमाबाद में प्रा० स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना किन्तु अभी तक ये पाँचों योजनाये शासन में लंबित है तथा इन विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने हेतु अनुरोध किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक बेहड की सभी बातों को गंभीरता से सुना तथा किच्छा धौराडाम क्षेत्र के प्रस्ताव को उत्तरप्रदेश सरकार के साथ से शीघ्र होने वाली परिसंपत्तियों बंटवारों की बैठक में सम्मिलित किये जाने तथा विधानसभा की पांचो विकास योजनाओं की स्वीकृति जल्द प्रदान करने का आश्वासन दिया।















