किच्छा पुलिस ने पांच लाख रुपए की अफीम के साथ शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार।

➡️ कोतवाली किच्छा पुलिस ओर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ऊधमसिंहनगर की संयुक्त कार्रवाई में 01 किलो 13 ग्राम अफीम बरामद ।
➡️ बरामद अफीम की कीमत लगभग ₹5 लाख आँकी गई है।
➡️ ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत ऊधमसिंहनगर पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार रहेगी जारी ।

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) व थाना किच्छा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 01 किलो 13 ग्राम अवैध अफीम, एक अपाचे मोटरसाइकिल तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया।*कार्यवाही का विवरण*➡️ दिनांक 14 सितम्बर 2025 की सायं एएनटीएफ ऊधमसिंहनगर और कोतवाली किच्छा पुलिस टीम द्वारा चौकी दरऊ क्षेत्रांतर्गत सैंजना मोड़ ईंट भट्टा के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल (अपाचे) सवार को रोककर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 किलो 13 ग्राम अफीम बरामद हुई।➡️ अभियुक्त की पहचान मोहम्मद आरिफ पुत्र दफेदार, निवासी ग्राम रफियाबाद, थाना भमोरा, जिला बरेली (उ.प्र.), उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली किच्छा लाया गया, जहां FIR नं. 300/2025, धारा 8/18/60 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया।➡️ पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने यह अफीम शोएब खान निवासी परसू नगरा, निकट धोराटांडा, बरेली से प्राप्त की थी। पुलिस द्वारा तस्करी नेटवर्क का खुलासा करने हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तथा उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।*बरामदगी*➡️ 01 किलो 13 ग्राम अफीम➡️ 01 अपाचे मोटरसाइकिल➡️ 01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन*नाम पता अभियुक्त*➡️ मोहम्मद आरिफ पुत्र दफेदार, निवासी ग्राम रफियाबाद थाना भमोरा जिला बरेली (उ.प्र.), उम्र 31 वर्ष
*पुलिस टीम*1. प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, थाना किच्छा2. निरीक्षक राजेश पाण्डेय, एएनटीएफ प्रभारी3. उपनिरीक्षक हेम चन्द्र तिवारी, थाना किच्छा4. हे0का0 भुवन चंद्र पांडेय, एएनटीएफ5. का0 विनोद खत्री, एएनटीएफ6. का0 उमेश सिंह, थाना किच्छा7. का0 उमेद गिरी, थाना किच्छा8. म0का0 कल्पना नेगी, एएनटीएफ
