रुद्रपुर की कृतिका ने सीबीएसई बोर्ड में 12वीं में किया उत्तराखंड टॉप, सीएम धामी ने दी बधाई।


रुद्रपुर। सीबीएसई बोर्ड 12th में रुद्रपुर की कृतिका मदान के द्वारा उत्तराखंड का नाम रोशन किया गया है। कृतिका ने जहां सीबीएसई बोर्ड में 12वीं में उत्तराखंड टॉप किया है वहीं उन्होंने ऑल इंडिया रैंक में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। CBSE बोर्ड का आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए गए, जिसमें रुद्रपुर के सिविल लाइन के रहने वाली कृतिका मदन ने 12वीं में 497 (99.4%) अंक हासिल कर उत्तराखंड में टॉप किया है, वहीं आल इंडिया रैंक में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कृतिका को फोन पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। वहीं तमाम जनप्रतिनिधियों ने भी कृतिका को बधाई दी है। कृतिका ने बताया यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्होंने प्रतिदिन 3 घंटे पढ़ाई की उन्होंने बताया उनके द्वारा कोई कोचिंग क्लास ज्वाइन नहीं की है।















