STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की कुमाऊं यूनिट ने नाबालिग से कराई जा रही 33 लाख की हेरोइन पकड़ी।

🔶. थाना गदरपुर क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर परिवार द्वारा अपने नाबालिग पुत्र के माध्यम से हेरोइन की तस्करी की जा रही थी STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा नए BNS कानून का सटीक इस्तेमाल करते हुए नशा तस्करों द्वारा नशा तस्करी में अपनाई गई मोड्स अपरेंडी पर कड़ा प्रहार।।
इस हिस्ट्रीशीटर परिवार में पिता शाकिर अली जो कि एक बड़ा ड्रग तस्कर है तथा आसपास के क्षेत्र में नकटा के नाम कुख्यात है उस पर 9 मुकदमे व माता शाईन पर 6 मुकदमे कुल मिलाकर दोनों पर कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं।
🔶. *STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराखंड द्वारा थाना गदरपुर पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग (विधि विवादित किशोर)से उसके माता पिता द्वारा करवाई जा रही हेरोइन तस्करी में 112.3 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 33 लाख रुपए है।

ड्रग तस्करों द्वारा उत्तराखंड में अपनाई गई इस मोड्स अपरेंडी पर STF कुमाऊं की एंटीनार्कोटिक्स यूनिट द्वारा नए सशक्त BNS कानून का उत्तराखंड में संभवतः पहली बार सटीक इस्तेमाल कर ड्रग तस्करों पर कड़ा प्रहार किया गया।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त आदेश के क्रम में CO श्री परवेज अली के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना गदरपुर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक विधि विवादित किशोर से कुल 112.3 ग्राम हेरोइन बरामद की जिसकी कुल कीमत लगभग 33 लाख रुपए है।
विधि विवादित किशोर द्वारा बताया कि उसको यह स्मैक उसके पापा शाकिर अली और माता साइन ने देकर कहा था कि पुलिया के पास एक व्यक्ति खड़ा होगा उसे ये दे देना।विधि विवादित किशोर की मां शाईन पत्नी शाकिर अली व उसके पिता शाकिर अली पुत्र श्री सनब्बर अली निवासी गण वार्ड न.01 करतारपुर थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंहनगर ने स्वंय की स्कूटी देकर विधि विवादित बालक से यह अपराध कारित कराया गया , अतः उपरोक्त माता -पिता दोनों का यह कृत्य धारा 8/21/60 NDPS ACT सपठित धारा 95 BNS (समतुल्य) का अपराध है जिसमें स्पष्ठ उल्लेख है कि किसी बच्चे (18 वर्ष से कम आयु ) का उपयोग कोई भी अवैध कृत्य या किसी अपराध के लिए करवाना उक्त धारा का अपराध है। शाकिर उर्फ नकटा और शाईन के विरुद्ध उपरोक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लेकर उचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई।
बरामदगी-
112.3 ग्राम अवैध हीरोइन
एक टीवीएस NTORQ स्कूटी UK 06 BF 2291
STF एंटी नार्कोटिक्स टीम –
- निरीक्षक पावन स्वरुप
- SI विनोद चंद्र जोशी
- आरक्षी वीरेंद्र चौहान
- आरक्षी इसरार अहमद थाना गदरपुर पुलिस टीम
1- निरीक्षक संजय पाठक
2- SI मोहन बोरा
3- आरक्षी ब्रजेश कुमार
4- महिला आरक्षी पार्वती गोस्वामी


