निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने पर भड़के स्थानीय लोग
जेई ने मौके पर पहुंच कर पीला ईंट को हटवा, ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी की कही बात
रुद्रपुर। नाली निर्माण में ठेकेदार द्वारा कच्ची ईंट का प्रयोग करने पर स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। मामला नगर निगम रम्पुरा वार्ड 21 का है।
विदित हो कि नाली निर्माण के लिए नगर निगम द्वारा एक ठेकेदार को ठेका दिया गया है मगर नाली निर्माण में निगम को चुना लगाने के एवज में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री व पीला ईट का इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसकी भनक लगते ही स्थनीय वार्ड वासी भड़क गए और भारी नाराजगी जाहिर कर दी।
अजय मौर्य – स्थानीय निवासी
साथ ही लोगो का आरोप था कि बालू में भी सीमेंट का कम मात्रा में मिलाया जा रहा है जिससे चंद ही दिनों में उक्त नाली क्षतिग्रस्त हो जाएगी।
स्थानीय निवासी
लोगों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा उक्त नाली निर्माण के लिए भरपूर बजट दिया गया है मगर ठेकेदार द्वारा सिर्फ पैसा कमाने के चक्कर में निर्माण कार्य में धांधली की जा रही है जिससे साफ अंदेशा लगाया जा रहा है कि उक्त नाली निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं।
सहायक अभियंता – गजेंद्र पाल
साथ ही इस मामले की शिकायत निगम मे कर दी। जिस पर जेई ने मौके पर जाकर मोयना किया। जहां पर पीला ईट देखकर नाराज़गी जाहिर की। साथ ही बताया कि ठेकेदार द्वारा कच्ची ईंट (पीला) थर्ड क्वालिटी का इस्तेमाल किया जा रहा उसको हटा दिया गया और साथ ही ठेकेदार को नोटिस जारी कर उच्च क्वालिटी की ईंट व सामग्री का इस्तेमाल करवाने की बात कही। अगर फिर बेहतर सामग्री का इस्तेमाल नही किया तो पेमेंट रोक दी जाएगी तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।