देखिये खबर – किच्छा चीनी मिल का शुभारंभ बना राजनीति अखाड़ा, हंगामा।
- विधायक राजेश शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी राक्षसी काम क्यों कर रही ?
- चीनी मिल को देरी से शुरू करने को लेकर भाजपा व कांग्रेस के गुट में हुई जमकर नारेबाजी।
रुद्रपुर/किच्छा। उधम सिंह नगर की एक चीनी मिल में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जिस वक्त कांग्रेस व किसान और बीजोपी विधायक समर्थक आमने सामने हो गए। बात इतनी बढ़ गयी कि चीनी मिल परिसर कुछ समय के लिए अखाड़े के रूप धरण कर लिया ।
हुआ यूं कि किच्छा चीनी मिल के प्राइस सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम था कि कांग्रेस नेता व किसान समर्थक चीनी मिल को देरी से शुरू करने के विरोध में बीजीपी विधायक समर्थक आपस में भींड़ गए। ओर चीनी मिल राजनीति का अखाड़ा बन गया कार्यक्रम के दौरान एक तरफ जय जवान जय किसान के नारे तो दूसरी तरफ भाजपा जिंदाबाद स्थानीय विधायक जिंदाबाद के नारे जमकर लगे ओर बात नोकझोंक तक भी पहुंच गई ।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर की किच्छा चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ जिला प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद द्वारा किया जाना था लेकिन किन्ही कारणों के चलते कैबिनेट मंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंचे सके जहाँ कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला ने हवन यज्ञ करने के बाद फीता काटकर एवं मशीन का बटन दबाकर शुभारंभ किया इसी बीच चीनी मिल का पेराई सत्र एक महा विलंब से शुरू होने को लेकर आपत्ति जताई तो शुभारंभ का यह कार्यक्रम राजनीतिक अखाड़ा बन गया।
वीडियो हंगामे की
दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बाद एक तरफ जय जवान जय किसान के नारे लग रहे थे, तो दूसरी ओर भाजपा जिंदाबाद स्थानीय विधायक जिंदाबाद के ना रे जोर शोर से लगने शुरू हो गए कुल मिलाकर कितना चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ और राजनीति अखाड़े की भेंट चढ़ गया।
बाइट : संजीव सिंह – कांग्रेस प्रदेश सचिव
कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव सिंह ने कहा कि चीनी मिल के शुभारंभ को प्रभारी मंत्री को एक डेढ़ माह पूर्व हे अवगत करवा दिया था मगर चीनी मिल का लेट शुभारंभ हुआ है लेट शुभारंभ होने की वजह से किसानों का गन्ना लेट कटेगा तथा गेहूं की फसल प्रभावित होगी जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है
बाइट : राजेश शुक्ला – एमएलए किच्छा
किच्छा के विधायक राकेश शुक्ला की माने तब बीजीपी के प्रयास से किच्छा की बन्द पड़ी चीनी मिल को दुबारा शुरू करवाया गया है जिसे शुरु करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।जिसका आज पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया है कहा कि ये कांग्रेस के लोग गलत राजनीति कर रहें हैं जिससे किसानों का भला नही होने बाला है। वही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अच्छे कार्यो में कौन विघटन डालता है? राक्षस, तो ये कांग्रेस नेता क्यों राक्षसी काम कर रहे है?
बाइट – सुरेश पपनेजा, किसान नेता
किसान नेता सुरेश पपनेजा की माने तब आज उन्हें बहुत खुशी है जो कि किच्छा चीनी मिल चली तो वहीं चीनी मिल देरी से चलने को लेकर किसानों में गुस्सा था क्यों कि उन्हें गेहूं की खेती में देरी हुई है जिसके कारण अपना विरोध दर्ज कराया है।