भगवान श्रीराम हमारे आदर्श, अच्छाईयों को अपने जीवन में उतारकर बुराइयों को करना चाहिए दूर : पुनीत मित्तल
आकांक्षा ऑटोमोबाइल के एमडी पुनीत मित्तल ने किया किच्छा की ऐतिहासिक रामलीला का पांचवे दिन शुभारंभ।
रुद्रपुर/किच्छा। किच्छा नगर में नवयुवक कला केंद्र द्वारा आयोजित ऐतिहासिक प्रभु श्री राम की लीला में पांचवें दिन के केक्कई मंथरा संवाद का सुन्दर मंचन किया गया।
पांचवे दिन की रामलीला मंचन का शुभारंभ आकांक्षा ऑटोमोबाइल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, उद्योगपति एवं समाजसेवी पुनीत मित्तल द्वारा शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात श्री राम की आरती उतारते हुए मुख्य अतिथि पुनीत मित्तल ने श्री राम के जीवन को आत्मसात करते हुए प्रभु राम के आदर्शों पर चलने का सभी से आह्वान किया। साथ ही पुनीत मित्तल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम का जीवन हम सभी को प्रेरणा देता है। भगवान श्रीराम हमारे आदर्श हैं और हमें उनकी अच्छाईयों को अपने जीवन में उतारकर बुराइयों को दूर करना चाहिए।
केक्कई मंथरा संवाद में राजा दशरथ की ओर से राम को राज्य देने के निर्णय पर मंथरा यह समाचार केक्कई को देना तथा उसके कान भरते हुए कहना यदि राम राजा बने तो तुम्हारे पुत्र भरत एवं शत्रुघ्न का कोई भविष्य नही होगा। जिसकी बातों में उसकी बातों में आकर केक्कई कोप भवन में जाकर बैठ जाती है तथा राजा दशरथ उनके पास जाते हैं। केक्कई उनसे अपने पूर्व में दिए गए वचन देने का वादा ले लेती है कि पहले वचन के रूप में भरत के लिए अयोध्या का राज पाठ और दूसरे बचन के रूप में राम को 14 साल का बनवास मांगती है। जिसका कलाकारों ने बेहद ही सुंदर तरीके से मंचन करते हुए भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मनोज गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, हरिश सक्सेना, ओम प्रकाश अग्रवाल, विकास दाबड़ा, भारत भूषण जोशी, रविश सक्सेना, कमल भाटिया अंशुल गंगवार, प्रवीण सेन, अंशुल गंगवार, सन्नी अग्रवाल, रिंकल गुप्ता कुंज बिहारी अनूज सक्सैना, रविंद्र पाल सिंह, हंसपाल, योगेश अग्रवाल विजय कुमार, नरेन्द्र राठौर, साहिल अग्रवाल आदि मौजूद थे।