महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कांग्रेस पार्षदों के साथ बैठक कर आवश्यक मुद्दों पर की चर्चा।


रुद्रपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा नव मनोनीत महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने आज अपने आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित कर महानगर के अभी पार्षदों से मुलाक़ात की।
साथ ही उन्होंने आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर पार्टी के निर्वाचित हुए पार्षदों ने रुद्रपुर नगरनिगम द्वारा उनके वार्डो में विकास कार्य न कराने तथा उनके साथ सौतेले व्यवहार करने का आरोप लगाया। महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा निगम द्वारा जो कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में सौतेला व्यवहार किया जा रहा उसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा। जल्द ही रणनीति बनाकर निगम के खिलाफ हल्ला बोला जाएगा।इस अवसर पर मोनू निषाद, प्रीति साना, सुशील मंडल, अबरार अहमद, मोहन कुमार, राजेश कुमार, सायरा बानो समेत अन्य कांग्रेस कर्तकर्ता मौजूद थे।















