लोकलज्जा के कारण मासूम नवजात को गड्ढे में किया जिन्दा दफन, लोगों में भारी आक्रोश
रुद्रपुर/खटीमा। जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्रांर्गत बेहद शर्मनाक एवं अमानवीय घटना घटना सामने आई है। जिससे क्षेत्र के लोग दंग रह गए। जहाँ रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ कलयुगी व्यक्तियो ने लोकलज्जा के कारण एक मासूम को जिंदा दफन कर दिया। मगर खेत पर गए व्यक्ति ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और मौके पर जाकर उस बच्चे को लोंगो की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के चटिया फार्म में एक स्थानीय ग्रामीण के खेत मे लोकलज्जा के चलते रात के अंधेरे में सर्द मौसम में मासूम नवजात को अज्ञात लोगों ने जिंदा दफन कर दिया। इस बेदर्द हैवानियत के मामले का पता तब चला जब खेत स्वामी को कुंडल सिंह भंडारी अपने खेत पर काम करने गया था तभी उसे खेत के एक कोने से बच्चे के रोने की आवाज आई। जब उसने मौके पर जाकर देखा तो उसके के होश फ़ाख्ता हो गए। उसके खेत मे नवजात बच्चा गड्ढे में दफन था, ओर स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी दी जिस पर तुरंत ग्रामीण व महिलाओं ने नवजात बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाल उसकी सफाई की। जहाँ बच्चे की सांसें चलता देख ग्रामीणों ने आनन फानन में नवजात बच्चे को उपचार के लिये खटीमा के नागरिक चिकित्सालय पहुँचाया। बाद इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी है।वही सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की देख रेख में फिलहाल सुरक्षित है। नवजात बच्चे के साथ किये गए इस अमानवीय कृत्य से स्थानीय लोगो मे भारी आक्रोश है। खेत मे गढ़े मासूम नवजात को देख लोगों के दिलो को झकझोर रख दिया।