रेलवे में नोकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस ने मामला किया दर्ज, आरोपी को हरियाणा के अंबाला से लिया हिरासत में।
अल्मोड़ा। रेलवे विभाग में नोकरी लगवाने के मामले में एके युवक से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल मामले की शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर अल्मोड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक अल्मोडा जिले के ग्राम पंचायत झड़गांव, थाना सल्ट निवासी अजय दत्त उनियाल पुत्र जगदीश उनियाल ने डिफेंस इनक्लेव थाना महेशनगर अंबाला, हरियाणा निवासी चंदन भारद्वाज पुत्र अमृतलाल भारद्वाज के खिलाफ थाना सल्ट में कार्यवाही की मांग को लेकर तहरीर सौपी थी। तहरीर में आरोप लगाया गया था कि चंदन ने रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उस से 1 लाख 35 हजार रुपये ठगे हैं। रुपये लेने के बाद जब लंबे समय तक उनकी नौकरी नहीं लगी जिस पर पीड़ित द्वारा कई बार सम्पर्क किया मगर कोई सही जानकारी नही दी जा रही थी जिस पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। जिस पर पीड़ित ने थाना सल्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष सल्ट ने मामले में अकाउंट एवं अन्य डिटेल जांच कर आरोपी चंदन भारद्वाज को अंबाला हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। एसओ सल्ट सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर किस्तों में अपने खाते में रुपये जमा करवाए थे। आरोपी के खिलाफ अपराध शाखा, हरियाणा में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के संबंध में जांच चल रही है। इस मौके पर सल्ट एसओ सुशील कुमार कांस्टेबल संजु कुमार , सुरेश चंद्र आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।